इंदौर। (श्याम यादव)इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा आज जारी ग्रीन बॉन्ड भले ही शुरुआती घंटों में ही ओवर सब्सक्राइब हो गया हो, लेकिन बांड को हाई नेटवर्थ इंड्यूवल HNI द्वारा सपोर्ट नहीं किया गय उल्लेखनीय है कि विगत दिनों इंदौर में 200 करोड़ रुपए खर्च कर कर प्रवासी भारतीय सम्मेलन इसलिए ही आयोजित किया गया था कि विदेश का निवेश मध्यप्रदेश को मिले ।लेकिन आज जारी किए गए बांड में एनएचएआई के लिए₹61 करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा गया था लेकिन आज मात्र 2 करोड रुपए ही इनके द्वारा सब्सक्राइब किए गए।
एनएचआई का निवेश के प्रति यह रुझान यह दर्शाता है कि भले ही हमने उनके लिए पलक पावडे बिछा दिए हो लेकिन हुए इस गारंटीड वाले ब्रांड में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह बांड इतना सटीक माना जा रहा है कि शुरुआत के पहले ढाई घंटे में ही यह 302 करोड़ का सब्सक्राइब हो गया जो उसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
देखे टेबल:
महापौर ने पांच गुना होने की जताई उम्मीद: