इंदौर । इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़े को पुनरुद्धार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को  लोकार्पित करेंगे। लेकिन इस लोकार्पण के बाद राजवाड़े को निहारने के लिए आम जनता को टिकट लेना पड़ेगा।

कितना प्रवेश शुल्क लिया जाएगा इसका निर्धारण एक-दो दिन में कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर और राजबाला को नए स्वरूप में लाया गया है आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आकर इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों का भी भूमि पूजन करने वाले हैं। चिित्र साभार इंटरनेट