Indore. इंदौर के समीप आज सुबह मानपुर में में हुई टैंकर और ट्राले की भिड़ंत में ड्राईवर जिंदा जल गया तथा क्लीनर बुरी तरह झुलस गया।
जानकारी के अनुसार मानपुर घाट पर आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक टैंकर का चालक जिंदा जलकर मर गया। इधर क्लीनर बदहवास है। टैंकर खड़े ट्राले में घुस गया था। उसमें आग लग गई था ।
मानपुर पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह 5 बजे से पहले हुई है । टैंकर नंबर एमएच 20 gc 2181 इंदौर की तरफ आ रहा था। टैंकर में कोई केमिकल भरा हुआ था । मानपुर लेबड ब्रिज के नजदीक आगे खड़े ट्राले में टैंकर घुस गया। टक्कर होते ही टैंकर में आग लग गई थी। उसमें ड्राइवर और क्लीनर बैठे हुए थे | ड्राइवर को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला।