Indore. इंदौर पुलिस की हेल्प लाइन शीघ्र ही मॉरीशस में भी शुरू होगी। लेकिन ये हेल्प लाइन मूक बधिरो के लिए होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस में विदेशी प्रतिनिधियों ने इस मूक बधिर हेल्पलाइन नवाचार हेल्पलाइन सेंटर का भ्रमण भी किया, जिसे सराहा गया और मारीशस में इसे प्रारंभ करने की बात भी कही गई।
बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष कलेक्टर-कमिश्नर, एसपी-आइजी कांफ्रेंस में इंदौर पुलिस के मूक बधिर हेल्प लाइन नवाचार का डीसीपी रजत सकलेचा ने प्रजेंटेशन दिया और उक्त जानकारी भी दी।