इंदौर। इंदौर के विधानसभा 2 क्षेत्र के तीन पुलिया क्षेत्र में रविवार को राजमाता जिजाऊ मां की प्रतिमा का अनावरण हुआ। रंगीन आतिशबाजी के साथ लोगों का उत्साह देखने लायक था

प्रतिमा अनावरण छत्रपति शिवाजी के 13वें वंशज संभाजी महाराज भोंसले, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, सद्गुरु अण्णा महाराज व वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में हुआ। समारोह में हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान राजामाता जिजाऊ मां की जय-जयकार से माहौल काफी गरिमामय हो गया।

करीब  ५ सालों से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था । प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर में किया गया है। खास बात यह कि प्रतिमा स्थल पर खूबसूरत शिवनेरी किला बनाया गया है

रात को यहां विद्युत सज्जा में इसकी जबर्दस्त खूबसूरती को निहारने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। रात को अनावरण के दौरान भव्य आतिशबाजी व जयकारों से पूरा माहौल उत्सवी हो गया।

देखे वीडियो