ब्रेकिंग न्यूज़। उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास पर रविवार दोपहर दिन दहाड़े एक एएसआई ने सीने में चार पांच गोलियां मार दी। मंत्री को घायल अवस्था में एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाने का समाचार है। वे चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके है। उन पर हमला उस समय किया गया जब वे किसी आयोजन में जा रहे थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।