इंदौर। बुधवार को शहर में शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध के बाद बवाल हो गया था। दरअसल प्रदर्शन के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ बुधवार को आपत्तिजनक नारेबाजी हुई। इसके बाद चंदन नगर के साथ ही छत्रीपुरा थाने का घेराव किया गया था। वहीं सदर बाजार थाना क्षेत्र बड़वाली चौकी इलाके में प्रदर्शन किया गया था।
मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने केस दर्ज आपत्तिजनक नारे लगाने वाले 7 लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्त में लिया और उन्हें जेल भेज दिया। वहीं बड़वाली चौकी पर भीड़ जमा करने
और एक अन्य स्थान पर मारपीट के मामले में भी आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
नारेबजी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस द्वारा सात आरोपियों (1) तन्नू शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण शर्मा, (2) सनी मेवाडे ( 3 ) भारत सौदे (कंजर), (4) विकास आरेकर (5) राकेश आरेकर , (6) प्रकाश वर्मा तथा (7) विशाल गौर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें जेल में निरुद्ध कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच एवं विवेचना की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना सदर बाजार एवं थाना खजराना के अंतर्गत भी कतिपय लोगों द्वारा आपत्तिजनक भड़काऊ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया था। जिस पर पुलिस थाना खजराना एवं थाना सदर बाजार द्वारा नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में थाना खजराना एवं थाना सदर बाजार में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिनमें भी कुछ लोगों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।