इंदौर। इंदौर में भी आज फिल्म पठान का विरोध किया गया । फिल्म का एक शो इस कारण कैंसल करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार आज  सुबह   सपना संगीता सिनेमाघर  में बजरंग दल कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विरोध किया और दर्शकों को हाथ जोड़कर सिनेमाघर से बाहर कराया, वहां मौजूद पुलिस ने भी दर्शकों को बाहर निकलने के लिए कहा और दर्शक बाहर निकलकर बोले हमने टिकिट है खरीदा है,और टॉकीज के बाहर रोड पर ही बहुत देर तक दर्शक खड़े रहे, क्योंकि टिकिट खिड़की भीविरोध  के कारण बंद हो गई थी।  सिनेमाघर के कार्यालय भी बंद थे और सिनेमाघर के  कैम्पस में बजरंग दल कार्यकर्ता लट्ठ लेकर बैठक गए ।और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करवा दिया। पुलिस भी बजरंग दल के कार्यकलाप को देखते रही। पुलिस ने बजरंग दल के कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं किया उलटा दर्शकों को बाहर निकलवाने में मदद की. जब दर्शक बाहर निकल गए तो बजरंगियों ने किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया ।

इंदौर में कस्तूर टाकीज, सपना संगीता आइनोक्स, एयरपोर्ट रोड स्थित एयु सिनेमा हाल मल्टीप्लेक्स के अलावा शहर के अन्य सिनेमाघरों में भी फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सपना संगीता का बाहर बड़ी संख्या में नाराबाजी की गई। जिसके बाद वहां का शो कैंसिल किया गया।

सपना – संगीता टॉकीज पर पप्पू कोचले, देवा शर्मा, विपिन राठौर, पिंटू चंदेल, आशीष चौधरी, मोहित शर्मा, राजेश राठौर, गौतम पटेल, कान्हा वर्मा, डिप्टी वर्मा और रामेश्वर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस दौरान विरोध के चलते सपना- संगीता के मैनेजर ने सुबह 9 बजे का शो रद्द कर दिया। इस दौरान सपना-संगीता सिनेमाघर पर तीन थाना का पुलिस बल लगा रहा।  (मीडिया रिपोर्ट )