इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम भारत- न्यूजीलैंड मैच के दौरान ड्यूटी दे रहे दो पुलिस वालों की तबियत बिगड़ गई। एक एसडीओपी SDOP को तो दिल का दौरा बताया गया है।

जानकारी के अनुसार सुसनेर के एसडीओपी ध्रुवराज सिंह चौहान को मैच की व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। दूसरे पुलिस वाले सीहोर के धीरज पटेल थे जो ड्यूटी के दौरान चक्कर आने के बाद गिर पड़े। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। क्योंकि  यहां खड़ी  एंबुलेंस का स्टाफ गायब मिला। जब ढूंढने स्टाफ नहीं मिला तो पुलिस ने अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गई।चित्र साभार इंटरनेट मीडिया