इंदौर। अरविंद बागड़ीको इंदौर शहर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा के साथ ही उनका विरोध होना शुरू हो गया और आज उनकी पोस्ट को होल्ड कर दिया गया।
सोमवार को इंदौर के नेताओं ने भोपाल जा कर कमलनाथ से मुलाकात कर उन्हें हटाने की मांग की जिसका वीडियो भी वायरल हुआ ।
उल्लेखनीय है कि बागड़ी पर आरोप लगाते हुए कुछ नेताओं ने कहा कि वे फूल छाप कांग्रेसी है। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ रहते हैं। जमीनों के विवाद में भी उनका नाम आ चुका हैै। कमलनाथ से मिलने वालों में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शैलेश गर्ग, अनवर कादरी,अयाज बेग,अनवर दस्तक, दीपू यादव,राजू भदौरिया सहित अन्य नेता शामिल थे। उधर गांधी भवन के नीचे सोमवार शाम को कुछ कार्यकर्ताअेां ने बागड़ी का पुतला भी जलाया