इंदौर।इंदौर में आज दोपहर हुए एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं।दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसर ये हादसा छोटी ग्वालटोली इलाके में उस समय हुआ जब नगर निगम द्वारा सीवरेज की लाइन डालने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक मिट्टी धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूर 25 फी गहरे गड्ढे अंदर दब गए। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं। मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में उसकी गर्दन धड़ से अलग हाे गई।दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।