इंदौर । इंदौर के लोग ही इतनी हिम्मत से ऐसा काम कर सकते  हैं । एक बस  पर दूसरा नंबर डाल कर चलाने का  ये कारनामा उजागर ही नहीं होता अगर बस का एक्सीडेंट न हुआ होता ।

कुछ दिन पहले यशवंत सागर के पास बस और कार की दुर्घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। टैक्स चोरी के लिए बस ऑपरेटर आरटीओ की आंखों में धूल झोंकते हुए दो नंबर प्लेट लगाकर बस चला रहा था।

कुछ दिन पहले रात में यशवंत सागर तालाब के पास बरातियों को ले जा रही बस और कार का एक्सीडेंट हो गया था। एयर बलून खुलने से कार चालक की जान बच गई थी। बताया जा रहा है कि बस और तेज रफ्तार से होती तो कार 30-40 फीट नीचे यशवंत सागर में  समा जाती। हादसे के बाद चालक और बराती बस छोड़कर भाग गए थे।

देपालपुर पुलिस ने बस जब्त कर ली थी। थाना परिसर में खड़ी बस पर जो नंबर प्लेट लगी थी वह इंदौर आरटीओ पासिंग एमपी09 एफए 4020 थी। जब इस नंबर प्लेट  को हटाया तो उसके नीचे उज्जैन आरटीओ से पासिंग नंबर प्लेट एमपी 13 पी 1955 लगी मिली। यानी बस मालिक बिना परमिट के बरात ले जा रहा था। बस मालिक अब रोज देपालपुर थाने के चक्कर लगा रहा है।