नई दिल्ली।  वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड मोबाइल  आज रात से 13 घंटों तक रिचार्ज नहीं होंगे। यदि आप भी इन कंपनियों के मोबाइल उपयोग करते हैं और आपको भी रिचार्ज कराना है तो ये खबर आपके लिए ही है।

वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बताया है कि कंपनी की प्रीपेड रिचार्ज सेवा 13 घंटों के लिए बंद हो जाएगी। ऐसे में इस बीच जिसका पैक समाप्त हो रहा है, उन्हें पहले से  ही रिचार्ज करना होगा।

वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को भेजे मैसेज में कहा है कि 22 जनवरी रात आठ बजे से 23 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे तक कंपनी की प्रीपेड रिचार्ज की सुविधा बंद रहेगी।सूत्रों के अनुसार  कंपनी ने बताया कि वह कस्टमर्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रही है। जिसके चलत रिचार्ज की सुविधाएं 13 घंटे के लिए बंद की जा रही हैं।