इंदौर।चलती बाइक पर जलती हुई सिगड़ी लेकर स्टंट करने वाले युवक को तो पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी क्योंकि युवक और उसका दोस्त शहर से बाहर है। पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने भेज दी है।
उल्लेखनीय है कि सोशाल मीडिया पर गौरी नगर के इस युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे वह मोटर सायकल पर जलती हुई सिगड़ी ले कर बैठा था ।
देखें खबर:Indore:चलती मोटर सायकल पर जलती सिगड़ी ले कर बनाया वीडियो!
विडियो वायरल होने के बाद और अनपेड न्यूज पर खबर के बाद शनिवार सुबह यातायात प्रबंधन टीम के सूबेदार अमित कुमार यादव ने उनकी टीम के साथ नंबर से युवक के घर का पता निकालाऔर युवक के घर पहुंच गए। युवक और उसका दोस्त तो फिलहाल इंदौर शहर से बाहर होने के कारण नहीं मिले, लेकिन सूबेदार यादव ने गाड़ी जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाने पर भिजवा दी है।
देखें वायरल वीडियो: