इंदौर। होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें कल रविवार दोपहर 1.40 बजे विमान से इंदौर पहुंचेंगी। टीमें रेडिसन और मेरियट होटल में ठहरेंगी।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा।
मैच के लिए दोनों टीमें सोमवार को होलकर स्टेडियम में प्रेक्टिस करेगी और मंगलवार को इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंदौर के इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी पांचों वनडे मैच उसने जीते हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में करीब छह साल बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है। इससे पूर्व 24 सितंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था। तब भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पराजित किया था। 17 साल में होलकर स्टेडियम में अब तक पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हुए हैं। सभी में इंडिया जीता है।