इंदौर । स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर केा लगातार छः बार स्वच्छता में देश में नंबर वन शहर बनाने तथा अपने कार्य के प्रति लगातार सजग रहने वाले निगम कर्मचारियो को स्वस्थ्य रखने के उददेश्य से निगम द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में महापौर व आयुक्त के निर्देशानुसार दिनांक 20 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक झोनवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निगम के सफाई मित्र, उद्यान विभाग, डेनेज विभाग, वर्कशाॅप विभाग, बल्क कनेक्शन व अन्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

निगम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु झोनवार हेतु निम्नानुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें
दिनांक 20-21 जनवरी – झोन क्रमांक 1, 2, 16 के कर्मचारियो हेतु राजमोहल्ला नई धर्मशाला

दिनांक 22-23 जनवरी – झोन क्रमांक 12, 13, 14, 15 के कर्मचारियो हेतु भंवरकुंआ

दिनांक 24 जनवरी- झोन क्रमंाक 04, 17 के कर्मचारियो हेतु वाल्मीकि नगर कम्युनिटी हाॅल

दिनांक 25 जनवरी- झोन क्रमंाक 5, 6, 7, 8 के कर्मचारियो हेतु नेहरू नगर में

दिनांक 27 जनवरी- झोन क्रमंाक 11, 18, 19 के कर्मचारियो हेतु छांवनी में

दिनांक 28 जनवरी- झोन क्रमांक 9 व 10 के कर्मचारियो हेतु पलासिया में

दिनांक 30 जनवरी- झोन क्रमांक 03, कन्ट्रोल रूम, वर्कशाॅप व बल्क कलेक्शन के कर्मचारियो हेतु नगर निगम कैम्पस मेें

इस संबंध में सहायक आयुक्त स्वास्थ्य स्थापना द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को निगम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान समस्त सफाई मित्रो व अन्य कर्मचारियो को शत-प्रतिशत शिविर में लाने-ले जाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही झोनल अधिकारियो को अपने अधीनस्थ डेनेज विभाग, उद्यान विभाग, सफाई मित्र अन्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ दिलाने हेतु भी संबंधित को निर्देश दिये गये। उपरोक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से संबंधित समस्त व्यवस्थाओ का दायित्व निर्वाहन सभी विभागो से समन्वयक से स्वास्थ्य सेवा युनिट प्रभारी राजेश करोसिया को दिया गया।