इंदौर।मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट आज से 24 जनवरी तक और 26जनवरी को निरस्त रहेगी।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाले एयर शो की तैयारी के चलते एयर इंडिया की सुबह मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट आज से 24 जनवरी तक और 26जनवरी को निरस्त रहेगी। इससे इस उड़ान से आने और जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने 19 से 24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 12.45 बजे तक दिल्ली एयर स्पेस बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान यहां कोई भी यात्री विमान ना तो उतर सकेगा ना उड़ सकेगा। 24जनवरी तक इस समय यहां सिर्फ वायु सेना के विमान एयर शो की प्रैक्टिस करेंगे और 26 जनवरी को एयर शो होगा। इसके कारण इस समय के दौरान दिल्ली पहुंचने या वहां से निकलने वाली उड़ानों को एयरलाइंस ने निरस्त या रिशेड्यूल किया है। इसी क्रम में एयर इंडिया ने इस समय के दौरान ऑपरेट होने वाली मुंबई- इंदौर-दिल्ली फ्लाइट (एआई-635) को निरस्त कर दिया है। यह फ्लाइट सुबह 8.45 बजे मुंबई से इंदौर आकर 9.35 बजे जाती है। इसके तहत कल19 जनवरी को भी यह संचालित नहीं हुई।उड़ान  के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके पात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।