इंदौर। इंदौर पुलिस ने अपनी सगी मौसी से दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मामला छत्रीपुरा थाना इलाके का है. जहां एक युवक ने अपनी ही सगी मौसी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. शादी का वादा कर वो सगी मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और जब मौसी की शादी कहीं और हो गई तो उसकी शादी भी तुड़वा दी थी।
शादी टूटने के बाद जब पीड़िता अपने मायके में रहने लगी तो आरोपी वहां भी आता जाता रहा और इस दौरान भी वो प्रेम संबंध बनाता रहा. लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया.
पुलिस में केस दर्ज
अब जब पीड़ित महिला ने आरोपी से शादी का कहा तो वो शादी करने से इंकार करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा कि इसी बीच परिवार के लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया था।लेकिन लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।