इंदौर, । इंदौर में कल से 2 दिन मध्यांचल के कुल पतियों का सम्मेलन होने जा रहा है ।’समग्र और बहुआयामी परिवर्तनकारी उच्च शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम’ विषय पर आधारित इस सम्मेलन में मध्य क्षेत्र(छत्तीसगढ़, उडीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र के हिस्से और उत्तर प्रदेश) के हिस्से के विभिन्न प्रदेशों के लगभग 60 कुलपति व्यक्तिगत और लगभग 100 कुलपति वर्चुअल माध्यम से भाग लेगें।आयोजन की मेजबान  सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी होगी।

आयोजकों ने बताया कि  सम्मेलन की अध्यक्षता प्रोफेसर जी डी शर्मा, उपाध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं कुलपति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम), शिलांग करेंगे।