इंदौर। इंडिगो की मदुरई से दिल्ली  जा रही उड़ान को आज शाम मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंदौर  विमानतल पर  उतारा गया।

जानकारी के अनुसार इंडिगो की उड़ान संख्या 2088 मदुरई से दिल्ली  को मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंदौर डायवर्ट करते हुए शाम 5 बज कर 25 मिनिट  पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

एक यात्री के तबियत खराब होने  पर उस संबंधित यात्री अपने सहयात्री के साथ अस्पताल के लिए रवाना किया गया l