इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजवर्गीय ने बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए उनके बयान को मूर्खतापूर्ण  बयान बताते हुए उसकी निंदा की है। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब  मीडिया  ने मुख्यमंत्री से शिक्षामंत्री के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहकी मुझे तो मालूम ही  नहीं की उन्होंने कोई इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों को संरक्षण देना भी गलत है।