इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंदौर मैराथनर्स (एआईएम) द्वारा ‘कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2023’ का आयोजन 5 फरवरी 2023 को किया जाएगा। प्रमुख संरक्षक श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस बार की मैराथन ‘ फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी” थीम पर होगी और अनुमान है कि इस बार की मैराथन सेंट्रल इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी मैराथन होगी क्योंकि इसमें 25 हजार से ज्यादा रनर्स शामिल होने की संभावना है। इस बार 42.2, 21.2, 10, 5 और 3 किमी. की पाँच श्रेणियों में मैराथन रखी जाएगी। ताकि सभी उम्र और क्षमताओं वाले रनर्स इसमें शामिल हो सके। सबसे खास बात यह है कि इंदौर मैराथन को अलग-अलग मानकों पर परखने के बाद एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन्स एंड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) द्वारा एआईएम को सदस्यता प्रदान की जा चुकी है। अब इंदौर मैराथन में तय समय सीमा में रेस पूरी करने वाले रनर्स को जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा, वो दुनिया भर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैराथन में शामिल होने की मान्यता प्रदान करेगा।