इंदौर। उत्तराखंड के जोशी मठ में इन दिनों पहाड़ धसने और मकानों में दरारें आने की खबर जोरों पर है। लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चलता है की इसकी भविष्य वाणी पहले की जा चुकी है।इंटरनेट पर तलाशने पर एक कथा इस प्रकार है कि
भगवान विष्णु के कल्की (Kalki) अवतार करेंगे कलयुग को समाप्त…
ऐसा माना जाता है कि कलयुग में एक दिन जोशीमठ नरसिंह की मूर्ति का कभी न नष्ट होने वाला हाथ अंततः गिर जाएगा और विष्णुप्रयाग के पास पर्वत माला जय और विजय के पहाड़ गिर जाएंगे जिस कारण बद्रीनाथ धाम में जाने का मार्ग बहुत ही दुर्गम हो जाएगा।
जिसके परिणामस्वरूप बद्रीनाथ का फिर से प्रत्यावर्तन होगा और भविष्य बद्री में बद्रीनाथ की पूजा की जाएगी भगवान विष्णु के अवतार कल्की कलयुग को समाप्त करेंगे और पुनः सतयुग की शुरुआत होगी इस समय बद्रीनाथ धाम को भविष्य बद्री में पुनार्स्तापित किया जाएगा।
(जोशी मठ का मामले में पूर्व में की गई भविष्यवाणी) चित्र इंटरनेट से साभार