खेल जगत के लिए भी समाज में नेशनल बेडमिन्टन कोर्ट बनाया गया है, जिसमें प्रतिवर्ष बेडमिन्टन टुर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। समाज के नसिया रोड़ स्थित सरदार पटेल मैदान पर एवं स्कीम नं. 54 स्थित मैदान पर क्रिकेट टुर्नामेंट एवं अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाता है। बॉडी बिल्डिंग में लगभग 34 वर्षो से श्री गुजराती समाज अव्वल आता है। साथ ही 3 जिम्नेशियम का सफल संचालन भी किया जा रहा है।
समाज द्वारा समाज के लोगो एवं शहर के जरुरतमंद परिवारों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। कोरोना काल में भी जरुरतमंद परिवारों को अनाज वितरण किया गया था।
श्री गुजराती समाज, इन्दौर द्वारा भारत देश, पड़ोसी देश नेपाल में एवं शहर व प्रदेश में विभिन्न आपदाओं में आर्थिक सहयोग राशियाँ मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गई है। शहर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न चौराहों पर कैमरे हेतु रुपये 25 लाख की राशि प्रदान की गई
इंदौर।गुजराती समाज शताब्दी महोत्सव में 100वें वर्ष में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाने वाले है जिसमें सर्वप्रथम ‘भव्य मैराथन दौड़’ (5 कि.मी.) का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2023 को किया जा रहा है। जिसमें समाज से जुड़े हुए लोगो एवं शहर की जनता लगभग 3,000 से अधिक लोग इस मैराथोन में सम्मिलित होंगें। जिसका रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों को टी-शर्ट, केप, मेडल, सर्टीफिकेट्स प्रदान किये जायेंगें। मैराथन दौड़ का समय प्रातः 6.30 बजे से ए. एम. एन. गुजराती इंग्लिश मिडियम स्कूल से प्रारंभ होकर सत्यसाईं चौराहे से होते हुए एल. आय. जी. चौराहा (गुरुद्वारा) से विजय नगर चौराहा होते हुए पुनः गुजराती समाज ए. एम. एन. स्कूल में समाप्त होगी। मैराथोन मार्ग पर हाईडेशन सेन्टर रहेगा, जिसमें पानी, एनर्जी ड्रिंक एवं फ्रुट्स की व्यवस्था भी रहेगी। रास्ते में डॉक्टर्स की टीम भी उपलब्ध रहेगी व सीनियर सीटीजन व छोटे बच्चों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गये है। जिसमें समाज के अध्यक्ष – श्री नरेन्द्रभाई जी. पटेल व मानद् महामंत्री – श्री पंकजभाई संघवी एवं मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टीफिकेट्स प्रदान किये जायेंगें। साथ ही मैराथोन केम्पस पर सेल्फी पॉईण्ट भी लगाया गया है।
यह जानकारी आज समाज के पंकज संघवी ने देते हुए बताया कि उसके पश्चात् मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भव्य पतंगोत्सव, गुल्ली-डंडा, सितोलिया का भी आयोजन किया जावेगा। जिसमें सःशुल्क गुजराती व्यंजनों के स्टॉल, निःशुल्क पतंग वितरण, घुड़सवारी, झूला चक्री एवं सुमधुर गीत-संगीत की व्यवस्था रखी गई है।