बीते साल भी की थी घोषणा

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या बाई अंतरराष्ट्रीय विमानतल से अभी तक इंदौर से सीधे दुबई के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध थी अप्रैल 2023 इंदौर से शाहजहां के लिए भी सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ हो जाएगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सप्ताह में 3 दिन या सेवा रहेगी।

बृहस्पतिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के समापन के अवसर पर उन्होंने यह घोषणा की । अप्रैल में एअर इंडिया द्वारा इंदौर से शारजाह के लिए हफ्ते में तीन बार उड़ान का संचालन शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि दिसंबर 21 में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने घोषणा की थी कि एयर इंडिया 27 मार्च 2022से इंदौर से शारजाह के लिए एक उड़ान संचालित करेगी। लेकिन वो अभी तक नही चल सकी  ।