इंदौर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पहली बार आयोजित अपनी तरह की इस डिजिटल प्रदर्शनी की थीम “आजादी का अमृत महोत्सव – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान” है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान को डिजिटली बखूबी दर्शाया गया है।
इस अवसर पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल श्रीपटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावभीनी विदाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होकर इन्दौर विमानतल से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को विमानतल पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना, डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने भावभीनी विदाई दी।