इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में  रहनेवाली एक किशोरी का पहले तो आरोपी ने नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस परेशान किशोरी सहम गई और अपने रिश्तेदार के घर चल गई। बाद में उसे धमकाकर दोस्त की दुकान पर बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की। पीड़िता और उसकी मां हिंदूवादी संगठन के संपर्क में आई और उनके साथ थाने जाकर दोनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कराया। आरोप है कि नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव भी बनाया गया।

बेटमा थाना क्षेत्र में रहने वाले समीर और महेंद्र सोलंकी खिलाफ पुलिस ने अपहरण धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
समीर और महेंद्र दोनो के खिलाफ पुलिस ने अपहरण  के साथ ही में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पर 14 साल की किशोरी ने आरोप लगा कि उसका अपहरण कर उससे 8घंटे तक दरिंदगी व मारपीट की ।घटना 30 तारीख की बताई जा रही है। पीड़िता के घर में केवल मां रहती है, जिस कारण वे इतने घबराए हुए थे कि 3 दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।जब घटना की जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने मां और बेटी को ले जाकर एफआईआर कराई।

बताया जा रहा है कि पहले महेंद्र ने चोरी छुपे छिपे पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए उसे परेशान करने लगा ।इससे तंग आकर इंतजार के यहां चली गई जहां से उसे धमकाकर बुलवाया गया महेंद्र ने अपने परिचित समीर के यहां की दुकान में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकतें की। पीड़िता ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का आरोप भी लगाया।