बरतन एसो. देगा खाने के लिए चांदी की थाली
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। ये चुनिंदा 90 मेहमानों के साथ चांदी की थाली में भोजन करेंगे। भोजन के लिए चांदी के बरतन बाजार एसोसिएशन देगा।
चुनिंदा मेहमानों की सूची दिल्ली में फायनल हो चुकी है। शेष मेहमानों को स्टील बरतन, क्राकरी में शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
आयोजन का उदघाटन 8 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होंगे। कार्यक्रम का ब्यौरा अगले एक-दो दिन में निर्धारित हो जाएगा। इसके पहले प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी है। कार्यक्रम का ब्यौरा आते ही बैठक के बाद अधिकारियों को अपने- अपने कार्यक्षेत्र वाले स्थान पर भेज दिया जाएगा। एयरपोर्ट, सुपर कारीडोर, ऐतिहासिक धरोहरों, कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग अधिकारी तीन दिन तक पदस्थ रहेंगे। सभी को निर्धारित समय पर कार्यस्थल पहुंचना भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसी बीच, आज शाम तक कार्यक्रम स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण के बाद एसपीजी को सौंप दिया जाएगा।