इन्दौर। 31st की रात को इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक  छात्र की जरा सी बात पर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और सिसिटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक आशीष अपने अन्य दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए देर रात गया हुआ था चाय पीकर वह वहां से निकल रहा था तो कुछ लोगों से उसकी गाड़ी टकरा गई जिसको लेकर दोनों में पहले बातचीत हुई और बातचीत विवाद तक पहुंच गई इसके बाद बदमाशों ने एकजुट होकर युवक आशीष को घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक दो चाकू उसके शरीर पर मार दिए जिसके कारण उसे गंभीर चोटे आई उसके साथ मौजूद युवक उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई । मृतक युवक आशीष मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था और  इंदौर में पढ़ाई के लिए आया हुआ था।

घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश गाड़ी का पीछा कर युवक को रोक रहे हैं और फिर विवाद की घटना को अंजाम देकर उस पर चाकू से हमला कर रहे हैं फिलहाल पुलिस सीसीटीवी का आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।