देवास । देवास में एक ही परिवार की बेटी ,मां और नानी ने  एक साथ तीन गोल्ड मेडल जीत कर एक रिकार्ड बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही परिवार से तीन पीढ़ी ने एक साथ गोल्ड मेडल जीतने का यह रिकार्ड सिविल लाईन में रहने वाले राज परिवार ने बनाया। परिवार की बेटी, माँ और नानी तीनों ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देवास का नाम रोशन किया। बेटी वैष्णवी राव ने भुवनेश्वर युनिवर्सिटी से उड़ीसा राज्य में गोल्ड मेडल जीता। वही वैष्णव की माता एडवोकेट मीना राव ने 45 वर्ष आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भोपाल में गोल्ड मेडल  जीता। मीना राव की माताजी लीला कुमावत 65 वर्ष की आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भोपाल में गोल्ड मेडल जीत कर परिवार को यह सम्मान दिलाया।