इंदौर। इंदौर में नए साल से राला मंडल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब अपनी राय जाहिर करने का मौका मिलेगा ।यहां आने वाले पर्यटक अब रालामंडल में और क्या-क्या सुविधाएं चाहते हैं या उन्हें लिखकर सुझाव बॉक्स में डालना होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार रालामंडल में नए साल से आने वाले पर्यटकों को और क्या सुविधाएं चाहिए यह उन्हें बताना होगी, ताकि अधिकारी पर्यटकों की सुविधा अनुसार उन्हें और अधिक सुविधा दी जा सकें।
मिली जानकारी के अनुसार रालामंडल में इन दिनों कई सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कराई गई है ।बावजूद इसके कई और सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने यहां वाले पर्यटकों से सुझाव मांग रहा है। पर्यटकों से प्राप्त सुझावों पर प्रशासन शीघ्र ही एक्शन लेकर उन सुविधाओं को मुहैया करा देगा।