इंदौर। साल के आखिरी दिन और नए साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर की रात यदि आप सड़कों पर मौज मस्ती के साथ हुड़दंग करते नजर आए तो आपको नया साल जेल में बिताना पड़ सकता है ,क्योंकि 31 दिसंबर को हुड़दंग करने वाले लोगों पर इस बार पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
जानकारी के अनुसार गली, मोहल्ले, प्रमुख मार्ग सहित भीड़ वाली जगहों पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। जो भी व्यक्ति हुड़दंग करता नजर आएगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।
इससे पहले पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ इस बार भी सख्ती बरती जाएगी।