इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर इंदौर शहर वृत्त के जीपीएच जोन के अधीन तिलकपथ 11 केवी फीडर के नारायण बाग क्षेत्र में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। शहर में स्मार्ट मीटर स्थापना के तहत नए चरण में कुल 1.32 लाख अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए 57 फीडरों का चयन किया गया है। नारायण बाग में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अधीक्षण अभियंता श्री डीएस चौहान, श्री मनोज शर्मा, सहायक अभियंता श्री नवीन गुप्ता, श्री एसएस रघुवंशी, श्री अंकुर गुप्ता आदि उपस्थित थे।