इंटरनेट।आम तौर पर बस या ट्रेन में सीट को लेकर मारपीट का नजारा आपने देखा होगा।लेकिन इस वीडियो में आप हवाई जहाज में मारपीट का दृश्य देखें।

हजारों फीट ऊपर आसमान में उड़ रहे एक विमान में मारपीट का  एक वीडियो  वायरल हो रहा है। यह वीडियो बैंकॉक से कोलकाता आ रहे थाई एयरवेज के विमान का बताया जा रहा है। वीडियो में यह बताया गया है। कि पहले दो यात्रियों में कहासुनी हो रही है। इसके बाद पहला यात्री दूसरे यात्री को तमाचे मारने लगता है। फिर पहले यात्री के कुछ साथी भी दूसरे यात्री की पिटाई करने लगते हैं। और पीटने वाला व्यक्ति सिर्फ बचाव करता रहता है।