Indore. प्रदेश की सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज एसजीएसआईटीएस में रैगिंग का मामला सामने आने के मंगलवार को सेकंड ईयर के एक को विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए उसे छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है।  जानकारी के अनुसार  छात्र पर जूनियर विद्यार्थियो के लिए विशेष ड्रेस कोड रखने का आरोप था। जांच के दौरान एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्र को दोषी पाया। रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रबंधन ने छात्र को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे चेतावनी भी दी है कि अगली बार शिकायत आई तो बर्खास्त कर दिया जाएगा।

यह था मामला

कालेज में सोमवार को 30 से अधिक छात्र एक जैसी ड्रेस पहने दिखे। फुल स्लीव का शर्ट, फुल पैंट और फार्मल जूते व एक जैसा बेल्ट लगा था। कुछ प्राध्यापको को यह अटपटा लगा तो विद्यार्थियों से पूछताछ की तो छात्रों ने दबी जुबान में सीनियर के कहने पर ड्रेस पहनना बताया।