इंदौर बाईपास पर लगने वाले जाम की खबर के बाद आज विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पत्र लिखकर इसका समाधान निकालने की मांग की है उल्लेखनीय है कि अनपेड न्यूज़ ने आज ही समाचार का प्रकाशन किया था।
ये थी खबर: Indore: बायपास पर मॉल के कारण लग रहा है जाम देखें: वायरल विडियो
विधायक विजयवर्गीय ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बायपास पर लगने वाली जाम का समाधान करने की मांग करते हुए कल शाम को लगे जाम का भी जिक्र किया है। देखें पत्र