ग्वालियर . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में ग्वालियर विकास के मामले में भोपाल-इंदौर को भी पीछे छोड़ देगा।

गौरव दिवस के अवसर पर महाराजा बाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि ग्वलियर में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का भव्य स्मारक बनेगा। आने वाले दिनों में ग्वालियर विकास के मामले में भोपाल-इंदौर को भी पीछे छोड़ देगा।

इस अवसर पर उन्होंने  अटलजी को याद करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता थे, जिनका कोई विरोधी नहीं था। अब अटलजी जैसे लोग नहीं था।  आयोजन में केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह केंद्रीय तोमर, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा  सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।