Indore. इंदौर में यातायात सुधारना बड़ी चुनौती है। यहां लोग गाड़ी के आगे अपना ईगो लेकर भी चलते हैं। उन्हें कार की जगह बस में सवारी शायद इसलिए रास नहीं आती कि बसें उनके लायक नहीं हैं।

यह बात कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. ने रविवार को एक आयोजन में  कहते हुए कहा कि इस सोच को बदलना होगा। फुटपाथों पर कब्जे गरीबों के होते हैं, उन्हें हटाना चुनौतीभरा काम है। इसके बावजूद हमारी इच्छाशक्ति दृढ़ होगी तो यातायात के मामले में भी हम अग्रणी होंगे।

रविवार सुबह संस्था सेवा सुरभि द्वारा झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक को  संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को आगे होना पड़ेगा।