इंदौर। शहर के पंचकुइया रोड स्थित बौद्धिक विकास केंद्र से ग्वालियर का एक 12 साल का दिव्यांग बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र बाल गृह से यह दिव्यांग लापता हुआ है। केंद्र की अधीक्षक डॉ. अनिता शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि उनके यहां कुछ दिन पहले बाल कल्याण समिति ग्वालियर से 12 साल का पंकज नाम का दिव्यांग बालक इंदौर आया था। दो दिन पहले वह उनके ऑफिस के बाहर खड़ा हुआ था। कुछ ही देर में गेट से निकलकर कहाँ चला गया। सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें यह जाते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी आसपास काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए है।