नई दिल्ली। भाजपा की प्रदेश राजनीति में हाशिए पर चले गए वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय फिर लाइम लाइट में हैं। कैलाश विजयवर्गीय के भतीजे मनु के दिल्ली में हुए विवाह समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी का आना राजनीतिक हिसाब से बड़ी घटना है। राजनीति के गलियारों में उनकी राजनीतिक रसूख को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। बुधवार रात विजयवर्गीय के भतीजे की शादी के कुछ वीडियो सामने आए और देखते ही देखते वायरल हो गए। इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आए और वर-वधू से मिले व उन्हें आशीर्वाद लिया। फिर वहां से नीचे उतरने तक मोदी के साथ उनकी सुरक्षा टीम, खुद विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व अन्य लोग दिख रहे हैं। यह वीडियो बुधवार 3 दिसम्बर का है।
नजदीकी लोगों के मुताबिक इसके पूर्व विजयवर्गीय के छोटे भाई विजय विजयवर्गीय के बेटे विवेक की शादी को लेकर लोनावला (हिल स्टेशन, महाराष्ट्र) में तीन दिन अलग-अलग कार्यक्रम थे। फिर एक शाही रिसेप्शन बुधवार 21 दिसम्बर की रात बंगला नं. 3 कृष्ण मेनन मार्ग, नई दिल्ली, (केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर का बंगला) पर रखा गया था। इस शादी को न सिर्फ धन-वैभव, कुलीनता से ही नहीं बल्कि अपने निजी व राजनीतिक संबंधों सहित हर दृष्टि से काफी बड़ा रूप दिया गया।
चूंकि विजयवर्गीय के परिवार की यह आखिरी शादी थी इसलिए भी इसे लेकर काफी उत्साह था। इसके पूर्व लोनावला में खुद विजयवर्गीय इसके लिए तीन दिन पहले कुछ अपने खास मेहमानों के साथ निजी हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच गए थे। बाद में उनके कई खास समर्थक व रिश्तेदार भी वहां पहुंचे और शादी में शामिल हुए।
वायरल वीडियो में रात के इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रियों व टीम के साथ स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान मोदी काला स्वेटर व सफेद चैक्स का मफलर पहले हैं। स्टेज पर जाते ही वर-वधू ने उनके पैर छुए तो मोदी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस शाही शादी में नजदीकी लोगों ने बताया कि मुख्य समारोह में वे 2 हजार लोग थे जो देश में अपने-अपने क्षेत्र में बढ़ी अहमियत रखते हैं। इनमें ज्यादातर राजनीतिक से जुड़े, औद्योगिक घरानों आदि से थे।
रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई सांसदों ने शिरकत की।
इंदौर के नेता भी
इसी कड़ी में इंदौर से वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, उत्तम स्वामीजी महाराज, विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावडा, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, जेपी मूलचंदानी आदि शामिल हुए। खास बात यह कि आयोजन में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की उपस्थिति नजर नहीं आई।