इंदौर आगामी 8 जनवरी को इंदौर के  पितृ पर्वत पर विशाल पार्टी का आयोजन किया जा रहा है आयोजकों का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी टिफिन  पार्टी होगी।इसके लिए प्रवासी भारतीयों को भी न्योता दिया जाएगा।

सांझी विरासत को मजबूत करो की पहल के तहत पितृ पर्वत पर एक विशाल टिफिन पार्टी होने जा रही है। आगामी 8 जनवरी को पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रिकॉर्ड टिफिन पार्टी है। इसके लिए प्रवासी भारतीयों को भी न्योता दिया जाएगा। समाज को एक साथ करने के लिए पुरानी परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़ने के अभिनव प्रयासों के तहत संस्था सृजन द्वारा एक दिवसीय पितृ पर्वत तीर्थयात्रा में बड़ी समरसता टिफिन पार्टी 8जनवरी को पितरेश्वर हनुमान पितृ पर्वत पर रखी गई है। आयोजक कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि दस हजार से अधिक समाजजन को उनके निवास स्थान से संस्था द्वारा बसों से पितृपर्वत तक लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। यह आयोजन का 14वां वर्ष है।