पहले दिन इंट्री फ्री,पेट्स भी साथ ले जाने की सुविधा

इंदौर. स्वाद के शौकिन इंदौरियंस अभी से ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में लग गए हैं। उनके इस सेलिब्रेशन को और कई गुना बढ़ाने के लिए इंदौरी जायका की ओर से तीन दिवसीय फूड कार्निवल-2022 का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 25 दिसंबर तक आउटडोर प्ले एरिना में दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक होने वाले इस इंदौर के त्योहार में टेस्टी फूड, फन, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग का कॉम्बो एक ही स्थान पर मिलेगा।

65 से ज्यादा फूड स्टॉल
इंदौरी ज़ायका के फाउंडर राकेश दवानी बताते हैं साल के अंत में होने जा रहे इस मेगा फूड कार्निवल में 50 से अधिक फूड स्टॉल रहेंगे जहां आप लज्जतदार लजीज व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे। इस कार्निवल की खास बात यह है कि यहां शहर के अलग अलग लोकेशन पर मिलने वाले फेमस स्ट्रीट फूड का मजा एक ही स्थान पर मिल पाएगा।

इसके अलावा नॉर्थ इंडियन, चायनीज, इटैलियन, साउथ इंडियन, महाराष्ट्रीयन आदि फूड की ढेरो वैरायटी यहां खाने के लिए मिलेगी।

शॉपिंग के भी भरपूर ऑप्शन
कंटेंट स्ट्रेटजिस्ट हिमांशी दरयानी बताती हैं फूड कार्निवल में 100 से ज्यादा शॉपिंग स्टॉल भी लगाएं जा रहे हैं। जहां आप होम डेकोर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, क्रॉकरी, वूलन ड्रेस, पार्टी वियर ड्रेस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, टॉयज, हैंडबैग आदि की शॉपिंग आकर्षक ऑफर के साथ कर पाएंगे।

गेम्स, एडवेंचर और एंटरटेनमेंट एक्टीविटी
हिमांशी बताती हैं कार्निवल में फूड और शॉपिंग के साथ-साथ गेम और एडवेंचर एक्टिविटी का अरेंजमेंट भी किया गया है। खास बात यह है कि यह गेम और एक्टिविटी सिर्फ बच्चों के लिए नहीं हैं बल्कि हर उम्र के लोगों को यहां गेम्स और एक्टिविटी के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए ड्रम सर्किल भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही कार्निवल में शहर के मशहूर कलाकारों द्वारा लाइव परफॉर्मेंस भी दी जाएगी। इसके अलावा लकी ड्रॉ और विभिन्न कॉम्पिटिशन में आप को ढेरों उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा।

पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह
फूड कार्निवल का आयोजन झालरिया के 12 एकड़ में फैले आउटडोर प्ले एरिना में किया जा रहा है। राकेश दवानी कहते है कार्निवल में 2 व्हीलर और 4 व्हीलर से आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या ना हो इसके लिए 5 एकड़ जगह को पार्किंग के लिए रिजर्व रखा गया है।

पेट्स को भी ले जा सकते है साथ
कार्निवल की खास बात यह है की यहां आप अपने पेट्स को भी साथ में लेकर जा सकते है। इस पूरे इवेंट को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह पूरी तरह से पेट्स फ्रेंडली रहें। जिससे पेट्स ओर्नस इसका मजा अपने प्यारे पैट्स के साथ ले सकें।

पहले दिन एंट्री फ्री ,फिर 100 रुपए इंट्री फीस 
फूड कार्निवल में शामिल होने के लिए शुक्रवार को सभी की एंट्री बिल्कुल फ्री रखी गई है वहीं शनिवार और रविवार को कार्निवाल के उचित प्रबंध के लिए नाममात्र 100 रुपए की एंट्री टिकट रखी गई। एक टिकट पर एक ही व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी।