इंदौर। इंदौर में आज फिर एक लव जिहाद का मामला सामने आया है अपना नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती करने वाले युवक को हिंदू संगठनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।शहर में लव जिहाद का पिछले तीन दिनों में चौथा मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के बीच में टीआइ माल में युवक युवती के साथ घूम रहा था। संगठन के लोग उस पर नजर रखे हुए थे।
इसके पहले भी हीरानगर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है। हीरानगर थाने के मामले में दिल्ली के आफताब की तरह धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने के साथ 36 टुकड़े कर फेंकने की धमकी देने की बात सामने आई थी। उससे पहले राजेंद्र नगर और संयोगितागंज में भी लव जिहाद के मामले दर्ज किए जा चुके है।