बीजेपी को इस बार डरा रहा भीतरघात का खतरा

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के लिए जुटी बीजेपी ने इस बार भले ही मिशन 200 सीट रखा हुआ हो लेकिन पार्टी को इस बार कांग्रेस से ज्यादा पार्टी के भीतर ही टिकट को लेकर मचने वाली उठापटक से डर लग रहा है। इस भीतरघात की आशंका हाल ही में कटनी में हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ही जता दी। जानकारी के अनुसार उन्होंने बैठक में कहा कि बीजेपी को इस बार कांग्रेस से नहीं बीजेपी से ही खतरा है, क्योंकि पार्टी के पास इस बार हर विधानसभा में कम से कम पांच-छह उम्मीदवार है जो विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा। यानि यह तय है कि इस बार पार्टी के अंदर टिकट को लेकर जमकर जोर आजमाइश होने जा रही है, खासकर गुजरात फार्मूले से पार्टी आगे बढेगी तो ऐसे में पुराने नेता टिकट बचाने की जुगत में रहेंगे तो वहीं पार्टी से जुड़े युवा इसे सुनहरा अवसर मानकर जोर लगाएंगे।
मुरलीधर फिर बोले एक लाख फॉलोअर चाहिए
उधर बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने फिर कहा कि किसी को टिकट के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है, इस बार पार्टी खुद ही उम्मीदवार तलाश लेगी, आप लोग बस मैदान में काम करो। उन्होंने साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर एक लाख फॉलोअऱ् तो होने ही चाहिए, जो फॉलोअऱ् नहीं बना सकता, वह फिर उनका वोट कैसे लेगा? इसलिए भोपाल और यहां-वहां के चक्कर छोड़कर मैदान में काम करो, पार्टी खुद सही उम्मीदवार ढूंढ लेगी।
हारे हुए प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलना लगभग तय
बैठक में यह बात भी लगभग स्पष्ट हो चुकी है कि बीते चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को पार्टी टिकट नहीं देगी और खासकर वह तो दावेदारी भूल ही जाएं, जो भारी वोट से हारे हुए हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान इन सभी की भूमिका पार्टी के हित में जाएगी या विरूद्ध में यह चुनाव के दौरान ही पता चलेगा, लेकिन विजयवर्गीय के बयान से यह तय है कि पार्टी को इस ओर भी चिंता है। ( साभार द सूत्र  )