इंदौर।प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर का इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता व खान-पान से रूबरू करवाया जाएगा। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में सभी पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिकों ,छात्रों के साथ हेरिटेज वाक् किया , शहर की प्राचीन बोलियाँ छत्री से इसकी शुरुआत कर वाक् कृष्णपुरा छत्री राज वाड़ा गोपाल मंदिर होते हुए सीपी शेखर नगर में समापन हुआ इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर का आधार स्तंभ यह का पुरातत्व ओर हेरिटेज है जो देश में सुंदर ओर अनूठा है प्रवासी भारतीय दिवस की दृष्टि से हमने दो हेरिटेज वाक् इस दौरान रखी है ताकि प्रवासियों को इंदौर की ख़ूबसूरती से रूबरू कराया जा सके इसके तहत एक सुबह के समय ओर एक शाम के समय जिसमें शहर के सभी हेरिटेज पर सभी पार्षदों के साथ पहुँचे है