ईआईआईडी शो केस में दो दिनों में 25 हजार लोगों ने देखे ‘फ्यूचर रेडी होम’ के लिए आइडियाज और प्रोडक्ट्स
इंदौर । आईआईआईडी शो केस में फ्यूचर रेडी होम और ऑफिसेस के लिए कई तरह के इनोवेटिव आइडियाज और प्रोडक्ट है। ऐसा ही एक यूनिक प्रोडक्ट है लुमिनेट कर्टन। रिमोट कंट्रोल के एक इशारे से चलने वाले इन पर्दों की खासियत यह है कि यह आपकी जरूरत के मुताबिक धूप को रिफ्लेक्ट करके उसकी दिशा बदल सकते हैं। गृहशोभा के मोहित पालीवाल बताते हैं कि यह पर्दे एक क्रांतिकारी खोज है, जो घर में आपकी मनचाही दिशा में सूरज की रौशनी पहुंचा सकते हैं। आईआईआईडी की चेयरपर्सन शीतल कापड़े ने बताया कि आईआईआईडी शो केस के तीसरे दिन की शुरुआत हेरिटेज वाक के साथ हुई, जिसमें देश-विदेश से आए नामी आर्किटेस्ट्स और इंटीरियर डिज़ाइनरों ने शहर की खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों के आर्किटेक्चर को देखा और सराहा। शो केस को देखने के लिए दो दिन में 25 हजार से ज्यादा लोग लाभगंगा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं।