इंदौर। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 66वीं मध्य प्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस स्पर्धा तीन से आठ नवंबर तक इंदौर में आयोजित होगी। स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जाने वाली इस स्पर्धा में करीब 25 जिलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में खिलाड़ियों को एक लाख रुपये की नगद इनामी राशि तथा आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी तथा स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि इस वर्ष पुरुष तथा महिला वर्ग के टीम मुकाबलों के साथ बालक और बालिका वर्ग के टीम मुकाबले भी होंगे। इनमें अंडर-19, अंडर-17 तथा अंडर-15, अंडर-13 आयु वर्ग के हैं। मैच खेले जाएंगे। स्पर्धा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेबल और गेंद इस्तेमाल की जाएंगी।
इंदौर के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आरसी मौर्य को स्पर्धा का मुख्य निर्णायक नियुक्त किया है। इंदौर के योगेंद्र सिंह चौहान, प्रशांत व्यास, खंडवा के सुनील शर्मा, भोपाल के साबिर अली उप मुख्य निर्णायक होंगे।
स्पर्धा के सुचारू रूप संचालन के लिए ओम सोनी की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति में जयेश आचार्य, नरेन्द्र कौशिक, प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, आलोक खरे, अमित कोटिया, निलेश वेद, शिरिष भागवत गौरव पटेल शामिल किए गए स्पर्धा में राज्य विजेता पंकज विश्वकर्मा, रोहन जोशी, प्रशांत अहेर पुरुष वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। महिला राज्य विजेता अनुषा कुटुंबले, हिमानी चतुर्वेदी, बी. निवेदिता, खुशी जैन आदि महिला वर्ग में स्पर्धा के आकर्षण होंगे