इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में नए इंजीनियरों को ट्रेनिंग, फील्ड विजिट इत्यादि के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी क्रम में 2023 में कंपनी में शामिल 50 इंजीनियरों को 1000 मैगावाट की क्षमता के जल विद्युत उत्पादन केंद्र इंदिरा सागर (पुनासा) की विजिट कराई गई। इस दौरान नए इंजीनियरों ने टरबाइन सेंटर, जनरेटर रूम, कंट्रोल रूम, स्वीच यार्ड इत्यादि का भ्रमण कर उपयोगी जानकारी संकलित की। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इन नए इंजीनियरों ने इस विजिट को यादगार एवं बिजली सेवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। आयोजन में नर्मदा जलविद्युत विकास निगम (NHDC) के अधिकारी वरिष्ठ श्री अजीत कुमार, श्री विनोद कुमार, विद्युत कंपनी के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय, खंडवा के अधीक्षण यंत्री श्री विनोद मालवीय, कार्यपालन यंत्री श्री हिमांशु चौहान, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री महेश जोग, श्रीमती जागृति जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा।