Indore। इंदौर में दोपहर 1:00 बजे तक 39.43 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है।

की सुबह जबकि सुबह 11:00 बजे तक यह मतदान का प्रतिशत 23 फीसदी ही था। जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

इंदौर में 96 वर्षीय श्रीमती आशालता लोकरे ने, सुदामा नगर मतदान केंद्र 207 विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 , नार्मदीय धर्मशाला में मतदान किया । उल्लेखनीय है कि उन्होंने1952 में भारत मे हुए पहले चुनाव से अब 2023 तक  हर चुनाव में अपने मत का उपयोग किया है ।

इन्होंने घर पर मतदान की सुविधा लेने से इंकार करते हुए मतदान केंद्र पर जा कर मतदान किया।

इंदौर के चारो ग्रामीण सीटों पर 40प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। देपालपुर 46,सांवेर45,महू42और राऊ 40प्रतिशत मतदान दोपहर एक बजे तक रिकार्ड हुआ है।सबसे कम इंदौर 2में 35प्रतिशत मतदान हुआ। देखें तालिका