Indore. इंदौर में पीएफआई (PFI ) के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ाई  युवती सोनू मंसूरी  को आज रिमांड खत्म होने के बाद पुन: कोर्ट में पेश किया गया. जहां से पुलिस को कोर्ट ने फिर 3 दिन की रिमांड दे दी है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व  में कोर्ट ने पुलिस को युवती की 3 दिनों सौंपी थी. आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर सोनू मंसूरी को कोर्ट में पेश किया गया.

ये था मामला

दरअसल फिल्म पठान के विरोध के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे. उस पूरे मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया था. जब आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, उस दौरान ये युवती पेशी के दौरान का वीडियो बनाकर पीएफआई के कुछ लोगों को भेजने की कोशिश कर रही थी. जिसे वहां मौजूद वकीलों ने पकड़कर एमजी रोड पुलिस के हवाले कर दिया था।

युवती  ने पुलिस को  बताया कि उसे ऐसा करने के लिए एक सीनियर महिला वकील ने कहा था। वो वकील अभी फरार है।